उदयपुर की 148 पंचायताें में पंच और सरपंच के लिए दाखिल हुए नामांकन

पहले चरण के पंचायत चुनाव में उदयपुर जिले के चार पंचायत समिति क्षेत्राें की 148 पंचायताें में पंच-सरपंच के लिए बुधवार काे नामांकन प्रक्रिया के चलते इन गांवाें में दिन भर चुनावी माहौल बना रहा। बड़गांव, भींडर, कोटड़ा अाैर वल्लभनगर पंचायत समिति क्षेत्राें में पंचायत मुख्यालयों पर रिटर्निंग अधिकारी अाैर पीठासीन अधिकारी के दल ने नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की। पहले चरण में 148 सरपंच अाैर 1300 पंचाें के लिए हाेने वाले चुनाव काे लेकर सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक नामांकन दाखिल हुए। प्रत्याशी आतिशबाजी अाैर ढाेल के धूम धड़ाके के बीच नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे। इसके चलते शहर के आसपास के गांवाें बड़गांव, बेदला, भुवाणा, सापेटिया, लखावली, अंबेरी, ईसवाल, बड़ी अाैर वरड़ा के साथ दूर दराज के गांवाें में दिन भर चुनावी रंगत जमी। पहले चरण में जिले में बड़गांव पंचायत समिति क्षेत्र की 29 पंचायताें, भींडर zकी 29, काेटड़ा की 66 अाैर वल्लभनगर पंचायत समिति क्षेत्र की 24 पंचायताें में पंच-सरपंच के चुनाव हाेने हैं।

उदयपुर. ईसवाल में पंच-सरपंच के नामांकन के दाैरान माैजूद लाेग।

बड़गांव क्षेत्र : 29 पंचायताें में सरपंच के लिए 237, वार्ड पंचाें के लिए 897 नामांकन

एसडीएम बड़गांव से जारी सूची अनुसार बड़गांव पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच पद के लिए मदार पंचायत में 4, ईसवाल 4, कैलाशपुरी 2, चीरवा 5, सापेटिया 16, अंबेरी 5, लखावली 9, बेदला 10, भुवाणा 12, ढीकली 8, शाेभागपुरा 13, रामा 8, थूर 8, कविता 8, बड़गांव 12, लाेयरा 7, बड़ी 14, वरड़ा 9, धार 6, कठार 6, वाटी 9, कदमाल 7, भूताला 5, लाेसिंग 18, कडिया 13, घाेडान कलां 4, सरे 5, बेदला खुर्द 7 अाैर रेबारियों का गुड़ा में 3 नामांकन दाखिल हुए है।

नामांकन पत्राें की जांच अाज, मतदान 17 काे होगा

गुरुवार सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्राें की जांच हाेगी। 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे अाैर उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित हाेंगे। मतदान 17 जनवरी काे सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हाेगा अाैर उसी दिन शाम काे मतगणना हाेकर चुनाव परिणाम घाेषित हाेंगे। उप सरपंच का चुनाव 18 जनवरी काे हाेगा।